Tuesday, May 21st, 2024

 अब नहीं रहेगा प्राइवेसी का डर, बिना किसी फोन नंबर के ऐसे चलाएं व्हाट्सएप

नई दिल्ली
नई प्राइवेसी पॉलिसी की बात सामने आने के बाद वॉट्सऐप  को काफी यूजर्स छोड़ रहे हैं। व्हाट्सएप के साथ अपने प्राइवेट डेटा की शेयरिंग को लेकर लोगों ने मन में डर बैठ गया है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसके जरिये आप बिना अपना पर्सनल नंबर शेयर किए, वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए आपको एक वर्चुअल नंबर की ज़रूरत होगी। वर्चुअल फोन नंबर के लिए TextNow ऐप्लीकेशन एक अच्छा ऑप्शन है। यहां से नंबर लेने के लिए आपको ये ऐप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।

 ऐसे बनेगा वर्चुअल नंबर
इसके लिए सबसे पहले आपको TextNow पर एक फ्री अकाउंट बनाना होगा। लॉग-इन करने के बाद, आपको US और कनाडा स्थित 5 फ्री फोन नंबर की एक लिस्ट मिलेगी। इनमें से आप कोई भी एक नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं। इस वर्चुअल नंबर से आप कॉल कर सकते हैं और इंटरनेट पर मैसेज भेज/रिसीव कर सकते हैं।

Source : Agency

आपकी राय

15 + 4 =

पाठको की राय